जबलपुर- जबलपुर के मझौली क्षेत्र के इंद्राना गांव में पिछले 20 दिनों से तेंदुए का आतंक फैला हुआ है। तेंदुआ लगातार गाय, बकरी और कुत्तों को निशाना बना रहा है। कई ग्रामीणों ने उसे गांव और खेतों के आसपास घूमते देखा है, जिससे पूरे गांव में भय का माहौल है। लोग शाम ढलते ही घरों से निकलने में डर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग लापरवाही बरत रहा है और अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए ग्रामीण तेंदुए को पकड़ने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
Tags
Jabalpur