जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मडल के सागर-बीना रेलवे ट्रैक पर 25 दिसम्बर गुरुवार की देर रात एक बड़ा रेल हादसा गेटमैन की सतर्कता से बच गया। जरुआखेड़ा के पास रेलवे फाटक पर भूसे से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सीधे पटरियों पर पलट गया। गनीमत रही कि उस वक्त कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी। गेटमैन ने तुरंत खतरा भांप लिया और रेल यातायात रुकवाया. इस दौरान डाउन ट्रैक पर लगभग 1 घंटा तक ट्रेनों की आवाजाही ठप रही।
बताया जाता है कि हादसा गेट नंबर-11 पर हुआ। ट्रैक्टर ड्राइवर रूपेश ने बताया कि वह खुरई मंडी से सोयाबीन का भूसा भरकर सागर गल्ला मंडी जा रहा था। जरुआखेड़ा फाटक के पास चढ़ाई ज्यादा होने के कारण ट्रैक्टर लोड नहीं खींच पाया और बैक होकर अनियंत्रित हो गया। देखते ही देखते ट्रॉली ट्रैक पर पलट गई और पूरा भूसा पटरियों पर बिखर गया।
जेसीबी से हटाया मलबा, तब बहाल हुआ रेल संचालन
घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात गेटमैन उधम रैकवार ने फौरन अधिकारियों को सूचना दी और ट्रैक ब्लॉक कर दिया। रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली और भूसे को हटाया। करीब 1 घंटा की मशक्कत के बाद डाउन ट्रैक क्लियर हो सका, तब जाकर मालगाडिय़ों और अन्य ट्रेनों को रवाना किया गया।