akhbaar update

मारपीट कर चेन लूटकर भाग रहे दो आरोपी गिरफ्तार





जबलपुर।   गढ़ा थाना अंतर्गत मेडिकल अस्पताल में भर्ती अपनी नानी की देखरेख कर रहे युवक के साथ दो युवकों ने मारपीट कर उसकी सोने की चेन लूट ली। युवक ने दोनों का विरोध करते हुए लोगो से मदद मांगी जिसके बाद दोनों आरोपियों को पकड कर पुलिस के हवाले किया गया।

बरगी हिल्स कॉलोनी तिलवारा निवासी अभय सिंह अपने साथियों के साथ 2 युवकों को पकडकर थाने लेकर आया और बताया कि गुरुवार की रात लगभग 9 बजे वह अपनी नानी अंतराज सिंह जो मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। जिनकी देखरेख के लिए मेडिकल कॉलेज में था। वार्ड में डयूटी कर रही नर्स से दो युवक विवाद कर वार्ड से बाहर आए उसी समय वह भी वार्ड से बाहर निकला और अपने मामा जो सतना से आए थे उनको लेने के लिए नीचे जा रहा था। तभी दोनों युवकों ने कहा कि हमारा पीछा क्यों कर रहे हो यह कहते हुए दोनों ने मारपीट करना शुरू कर दी। इसके बाद उसके गले में पहनी सोने की चेन खीच ली चेन टूट गई और आधी चेन उसके जैकेट में फंस गई बाकि की कही गिर गई। जिसके बाद अस्पताल में मौजूद लोगों की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम छोटी बजरिया निवासी अजहर उस्मानी और काजी मोहल्ला निवासी मो. शाहरुख उस्मानी बताया। आरोपी अजहर ने चेन का टूटा हुआ हिस्सा अपने पास रखी थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update