पुलिसलाइन और अधारताल पुलिस की कार्रवाई
जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत चल रहे जुआ फड़ में पुलिस लाइन और अधारताल की पुलिस ने दबिश दी। दबिश के दौरान 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से हजारों रुपए जब्त किए गए। एसपी संपत उपाध्याय ने सभी सीएसपी और टीआई को जुआ सटटा खिलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद एएसपी शहर आयुष गुप्ता एएसपी क्राइम जितेन्द्र सिंह सीएसपी राजेश्केवरी कोरव के निर्देशन में पुलिस लाइन में पदस्थ टी.आई नीलेश दोहरे और चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाईन और अधारताल की संयुका टीम ने दबिश दी ।
अधारताल पावर हाउस के पीछे पट्टडी में चल रहे जुआ फड़ में पुलिस ने दविश देकर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम राकेश जायसवाल ,अमन पटेल ,दीपक यादव ,रोहित कुशवाहा ,योगेश कुशवाय सोमनाथ डुमार, मोह. अबरार,आकाश ठाकुर, मोह. समीर, प्रमोद कुमार श्रीवास मिला जुआड़ी के फड़ से ताश पत्ते एवं नकदी 83 हजार 850 रूपये जब्त किए गए।