akhbaar update

पाटन में सड़क हादसा, बाइक सवार जीजा–साली की मौत

 


जबलपुर - पाटन रोड पर पाटन के पहले एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार जीजा और साली की मौत हो गई, जबकि युवक की पत्नी घायल हुई है। हादसा उस समय हुआ जब बेलखेड़ा के झलोन गांव निवासी चंदन सिंह अपनी पत्नी प्रीति बाई के साथ मोटरसाइकिल से जबलपुर जा रहा था। रास्ते में उसने अपनी साली सेवती बाई को भी बाइक पर बैठाया और तीनों जबलपुर इलाज के लिए जा रहे थे।


जैसे ही उनकी बाइक ग्राम गुरु पिपरिया के पास पहुंची, तभी एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चंदन सिंह और उसकी साली सेवती ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत पाटन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं चंदन की पत्नी प्रीति बाई को भी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

पाटन पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update