जबलपुर- गढा थाना यातायात पुलिस ने शहर में वाहन चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करते एक वाहन जिसमे नीली लाल बत्ती लगाकर कार दौड़ा रहे थे वाहन से बत्ती को उतरवाकर कार्रवाई की गई। साथ ही वाहनों पर लिखे शासकीय व जाति सूचक शब्दों को हटवाया गया। वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। पुलिस कप्तान संम्पत उपाध्याय के नेतृत्व में यातायात प्रभारी ने शहर के त्रिपुरी चौक चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की।
साथ मे वाहनों से काली फिल्म भी हटवाई। वहीं वाहन स्वामी गलत नंबर प्लेट डालकर वाहन को दौड़ा रहे थे। वाहन पर शासकीय तथा जाति सूचक शब्द लिखने पर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यातायात नियमों के उल्लंघन पर 30 से 40 वाहनों के चालान काटेगये । साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया।