जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती विश्वकर्मा मोहल्ला में रहने वाले शातिर बदमाश संजू पटेल का आपराधिक रिकार्ड देखते हुए एनएसए की कार्रवाई की गई थी. जिसे गिरफ्तार लिया गया है। एसपी संपत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने आरोपी संजू का एनएसए का वारंट जारी किया था।
रांझी टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि पुरानी बस्ती विश्वकर्मा मोहल्ला निवासी संजू पटेल आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है, जिसपर 27 आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपी पर पूर्व में भी कार्रवाई की गई, लेकिन उसकी हरकतों में कोई सुधार नहीं आया, आरोपी का एनएसए में वारंट जारी हुआ था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।