akhbaar update

शराब-गांजा तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

 


जबलपुर।  शहपुरा और पनागर व सिहोरा थाना अंतर्गत शराब, गांजा तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। आरोपियो के पास से शराब, गांजा जब्त कर कार्रवाई शुरु कर दी है। एसपी संपत उपाध्याय ने सभी सीएसपी और टीआई को मादक पदार्थ तस्करी करने के निर्देश दिए है जिसके चलते अभियान चलाया जा रहा है।

शहपुरा टीआई प्रवीण धुर्वे ने बताया कि मंगलवार की रात सूचना मिली कि बाइक में दो युवक शराब लेकर जा रहे है। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शहपुरा बेलखेडा हाईवे मार्ग में दबिश देकर नटवारा के आगे आरोपियों को गिरफतार किया, आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम केवलारी बेलखेडा निवासी अमन सिंह गोड और मनकेडी पिंडरई बेलखेडा निवासी संतोष ठाकुर बताया, आरोपियों के पास से 311 पाव शराब जब्त की गई।

583 ग्राम गांजा जब्त

पनागर टीआई विपिन ताम्रकार ने बताया कि मंगलवार की रात पेटोलिंग के दौरान बरा मोहल्ला कंदराखेडा में बजरंगबली मंदिर के पास एक व्यक्ति पन्नी लिए खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम रामकृपाल पटेल उम्र 77 वर्ष निवासी परिषट पनागर बताया जिसके पास से 227 ग्राम गांजा जब्त किया गया।

सिहोरा टीआई विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात पेटोलिंग के ग्राम बरगी रोड तिराहे के पास एक व्यक्ति पन्नी लिए खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर मागने लगा जिसे घेराबंदी कर गिरफतार किया जिसने पूछताछ पर अपना नाम विवेक तिवारी 33 निवासी बरगी सिहोरा बताया आरोपी के पास से 356 ग्राम गाजा जब्त किया

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update