जबलपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत सरस्वती कॉलोनी में खाली प्लॉट पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ मामूली विवाद आज दोपहर खूनी रूप ले लिया। विवाद के दौरान एक युवक ने पिता-पुत्री पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना दोपहर करीब 3:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार, खाली प्लॉट पर रोज गाड़ी हटाने की बात को लेकर बुजुर्ग मोहित पटेल से चर्चा करने पहुंचे थे। इसी दौरान मोहित पटेल बुलेट से मौके पर आ गया। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ता चला गया और आवेश में आकर आरोपी मोहित पटेल ने बुजुर्ग के पेट में चाकू मार दिया।
हमला देखकर जब उनकी पुत्री बीच-बचाव करने पहुंची, तो आरोपी ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सीएसपी रितेश कुमार शिव ने बताया कि आरोपी मोहित पटेल के विरुद्ध धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई जारी है।
Tags
Crime