akhbaar update

नए साल की शुरुआत में कैसा रहेगा आपका दिन जाने आज के राशिफल के साथ

 



आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल है या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं। 


मेष (Aries)

स्वभाव: उत्साही 

राशि स्वामी: मंगल 

शुभ रंग: लाल

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रखने वाला है। आपको भाग्य के भरोसे किसी काम को छोड़ना बेहतर रहेगा, क्योंकि उसमें आपको अच्छी सफलता हासिल होगी। आप किसी काम को लेकर ज्यादा उतावलापन न दिखाएं और आय के नए सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे। आप अपने कामों में पूरी मेहनत से जुटेंगे। आपका कोई सरकारी काम आपका लंबे समय के लिए लटक सकता है। साल के पहले दिन आप दोस्तों के साथ पार्टी करने में व्यस्त रहेंगे। 

वृषभ (Taurus)

स्वभाव: धैर्यवान

राशि स्वामी: शुक्र 

शुभ रंग: हरा

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहेगी और आप उसे सही कामों को करने में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपनी माताजी से कुछ पारिवारिक मामलों को लेकर बातचीत करेंगे, जिससे आपकी कुछ नया करने की इच्छा भी जागृत होगी और परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। साल का पहला दिन धन के मामले में बढ़िया रहने वाला है। आपको आपके डूबे हुए धन की प्राप्ति हो सकती है।


मिथुन (Gemini)

स्वभाव: जिज्ञासु

राशि स्वामी: बुध

शुभ रंग: पीला

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको बिजनेस के कामों में कुछ गड़बड़ी होने से टेंशन बनी रहेगी, लेकिन आपकी संतान को कोई अवार्ड मिलने से आपका ध्यान टेंशनों से बाहर निकालेगा लेकिन आपको अपने आसपास कर रह रहे लोगों पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकते हैं। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी, तो उसे भी आप बातचीत के जरिए दूर करेंगे और दोनों में परस्पर प्रेम भी बढ़ेगा।


कर्क (Cancer)

स्वभाव: भावुक

राशि स्वामी: चंद्र

शुभ रंग: सफेद

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपकी संतान के मन में यदि किसी काम को लेकर कोई उलझन थी, तो आप उसे भी दूर करने में लगे रहेंगे और आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। कोई पार्टी आदि को करने की योजना भी बना सकते हैं। आपको किसी दूर रहे परिजन की याद सताएगी। ऑफिस में आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपको किसी काम को लेकर कोई सम्मान भी मिल सकता है।


सिंह राशि (Leo)

स्वभाव: आत्मविश्वासी

राशि स्वामी: सूर्य

शुभ रंग: ग्रे

आज का दिन आपके लिए नौकरी में बदलाव के लिए बढ़िया रहने वाला है। बिजनेस पहले से बेहतर चलेगा और आय बढ़ेंगी। यदि आपने किसी से कुछ कर्जा लेने का सोचा था, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। परिवार में छोटी-छोटी समस्याएं आने से आप परेशान रहेंगे। आज आपकी माताजी से किसी बात को लेकर कहासुनी होगी और आप अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचानकर आगे बढ़ें। आपकी सेहत में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो आप उसे दूर करने की कोशिश करेंगे। 


कन्या (Virgo)

स्वभाव: मेहनती

राशि स्वामी: बुध

शुभ रंग: लाल

आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। पैतृक संपत्ति से आपको फायदा हो सकता है। आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं, जो आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। आप अच्छे खानपान का आनंद लेंगे और परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करेंगे, जिससे पुराने दुख दूर हो जाएंगे और सब संबंधित रिश्तों में मजबूती आएगी। आप किसी काम को लेकर दूसरों पर डिपेंड ना रहें नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती है।


तुला (Libra)

स्वभाव: संतुलित

राशि स्वामी: शुक्र

शुभ रंग: पीला

आज का दिन आपके लिए सावधानी और सफलता बरतने के लिए रहेगा। बिजनेस में कुछ गुप्त शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। आपके ऊपर काम का दबाव भी अधिक रहेगा। आपने यदि किसी काम को लेकर जोखिम लिया, तो वह बाद में आपके लिए कोई मुश्किल खड़ी कर सकता है। यदि आप शॉपिंग आदि पर जाएं, तो उसमें अपना पूरा ध्यान दें, नहीं तो कोई फ्रॉड हो सकता है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। साल के अंतिम दिन में कोई गलती ना हो, तो इसका पूरा ध्यान रखें।


वृश्चिक (Scorpio)

स्वभाव: रहस्यमय

राशि स्वामी: मंगल

शुभ रंग: ग्रे

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको कोई प्रमोशन आदि जैसी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको कोई लेनदेन सोच समझ करना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको टीमवर्क के जरिए काम करने का मौका मिलेगा और यदि आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोले, तो इससे आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करने की आवश्यकता है। आपको अपनी सेहत को लेकर भी थोड़ा एतियात बरतनी होगी।


धनु (Sagittarius)

स्वभाव: दयालु

राशि स्वामी: गुरु 

शुभ रंग: गोल्डन

आज का दिन बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है। आपका यदि कोई काम लंबे समय से अटका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है। आपको अपनी मेहनत से बिल्कुल जी नहीं चुराना है, तो आप आज किसी बड़े जोखिम के चक्कर में न पड़ें, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आप अपने किसी पुराने उधार की भी चुकता करेंगे, जिससे साल के आखिरी दिन आप सुकून भरी सांस लेंगे और आपको किसी नए काम में सोच समझकर हाथ बढ़ाना होगा।


मकर (Capricorn)

स्वभाव: अनुशासित

राशि स्वामी: शनि

शुभ रंग: बैंगनी

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है और आप अपने साथी के साथ रोमांटिक रहेंगे और घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको ध्यान में रखकर खर्च करना होगा, क्योंकि आपकी किसी प्रॉपर्टी को लेकर डील बिगड़ सकती है। आप अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करें आप अपने खर्चों को लेकर बजट बनाकर चले, यदि आपका कोई काम पेंडिंग चल रहा था, तो आपको किसी से कोई वादा सोच समझ कर करना होगा। आपको बिजनेस में किसी के साथ पार्टनरशिप करनी पड़ सकती है।


कुंभ ( Aquarius)

स्वभाव: मानवतावादी

राशि स्वामी: शनि

शुभ रंग: लाल

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपको किसी काम को लेकर यदि कोई समस्या चल रही थी, तो आप उसे दूर करने की कोशिश करेंगे और बिजनेस के कामों में कोई बदलाव न करें, नहीं तो आपको इसके लिए पछतावा होगा। आपको अपनी इन्कम को बढ़ाने के सोर्सो पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है और यदि आपको कोई जिम्मेदारी मिले, तो उसको लेकर आपको थोड़ा ध्यान देकर चलना होगा, इसलिए किसी को उधार देने से बचें और आपके पिताजी आपके लिए कोई सरप्राइज लेकर आ सकते हैं।


मीन (Pisces)

स्वभाव: संवेदनशील

राशि स्वामी: बृहस्पति 

शुभ रंग: गुलाबी

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। परिवार के सदस्य को आपका पूरा सहयोग मिलेगा और भाई-बहनों से आप थोड़ा संयम भरा व्यवहार रखें। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, लेकिन यदि आप लापरवाही दिखाएंगे, तो उससे आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आप किसी अजनबी की बातों में ना आएं। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में यदि समस्या आ रही थी, तो उसे आप दूर करने में कामयाब रहेंगे। माताजी से किए हुए वादे को आपको पूरा करना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update