जबलपुर - थाना प्रभारी कटंगी पूजा उपाध्याय ने बताया कि रात्रि सूचना मिली कि ग्रे रंग की बिना नम्बर की अल्टो कार मे अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब लोड कर बोरिया की ओर से खैरा तरफ ले जाया जा रही है। सूचना पर तत्काल कटंगी रोड में ग्राम खैरी के पास नाकाबंदी की गयी कुछ देर बार मुखबिर के बतायेनुसार ग्रे रंग की अल्टो कार बोरिया की ओर से ग्राम खैरा की ओर आते दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया तो कार चालक तेज गति से चलाते हुये खैरा की ओर भागने लगा उक्त कार का पीछा किया ग्राम खैरा रोड पर तनवीर के खेत के पास कार का चालक कार को छोडकर भाग गया , कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे वाली सीट पर 8 काटूनो में 380 पाव देशी शराब कीमती 38 हजार रूपये रखी मिली साथ ही कार के पिछले हिस्से में एक नम्बर प्लेट रखी मिली जिसमें रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 एफए 7144 लिखा है जिसे अवैध शराब एवं कार सहित जप्त करते हुये कार चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
