जबलपुर;- पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने हेतु प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक चैकिंग प्वाईट लगाये जाकर समस्त थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों को शराब पीेकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही करने निर्किदेशित किया था ! जिस पर 29 दिसंबर को चैकिंग प्वाईंटों पर चैक करते हुये 27 शराब पीेकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये वाहनों को जप्त कर प्रकरण तैयार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
.jpeg)

.jpeg)
