जबलपुर।’ कैंट - सिविल लाईन में बाबर्ची और रेलवे रेल्वे में टी.टी से लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।’आरोपियों के पास से लूट का मोबाइल और वाहन जब्त किया है ।’एसपी सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये संपत्ति संबधित अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गये संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ तथा उनके गुजर बसर की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया था।’
एएसपी जितेन्द्र सिंह, यातायात अंजना तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में थाना कैंट व सिविल लाईन में 2 लूट की घटना करने वाले 1 युवक एवं 2 किशोरों को पकड़ा गया है।
सिविल लाइन में 26 दिसम्बर की रात्रि मनोज कुशवाहा 32 निवासी संजय नगर अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह खाना बनाने का काम करता है। 25 दिसम्बर की रात वह अपनी एक्टिवा से घर जा रहा था रात लगभग 3 बजे जैसे ही पुराना आरटीओ ग्राउण्ड से लगे बासिंग सेंटर वाले गेट के पास पहुॅचा तभी पीछे से एक स्कूटी में लड़के उसकी एक्टिवा गाड़ी रोके, उनमें से एक लड़के ने चाकू दिखाकर बोला जितने पैसे हैं निकालो नहीं तो जान से खत्म कर देगें, उसने मना किया तो आरोपी ने उसपर चाकू से हमला कर जेब में रखे 5 हजार रुपए और चिल्लर निकालकर ले गये।
केण्ट पुलिस ने बताया की 27 दिसम्बर को जितेन्द्र कुशवाहा 31 निवासी कृष्णा होम्स बिलहरी ने बताया था कि वह रेल्वे में टी.टी. के पद पर पदस्थ है । उसकी ड्यूयूटी 3 बजे रात से थी वह अपने घर से रात लगभग 2-45 बजे अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 17 जेड ए 7817 से निकला था, लगभग 2-45 बजे जैसे ही सृजन चौक से आगे एम्पायर तिराहा के थोड़ा पहले पहॅुचा तभी सामने तरफ से सफेद स्कूटी में तीन लड़के आकर उसकी बाईक के सामने स्कूटी खड़ी कर दी, स्कूटी चलाने वाला स्कूटी चालू किये था एवं स्कूटी से 2 लड़के उतरकर उसके दाहिने वायें खड़े हो गये दाहिने तरफ खड़े होने वाला लड़का काली जैकेट पहने था जिसने उस पर चाकू से हमलाकर दाहिनी जांघ में चोट पहॅुचा दी और उसके पर्स जिसमें 920 रूपये रखे थे, ओप्पो कम्पनी का मोबाइल एवं बाईक की चाबी लेकर छीनकर तीनों भाग गये।
क्राईम ब्रांच तथा थाना कैंट एवं सिविल लाईन की टीमों द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले तथा तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये, मिले तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अमन अहिरवार 22 निवासी गोकलपुर रांझी तथा एक 13 वर्षिय किशोर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर दोनो ने अपने 15 वर्षिय साथी के साथ मिलकर कैंट एवं सिविल लाईन में उक्त दोनो घटना करना स्वीकार किया। 15 वर्षिय किशोर को भी अभिरक्षा में लिया गया।
तीनों से छीना हुआ 1 मोबाईल घटना में प्रयुक्त एक्सिस एमपी 20 एक्स ए 8087 एवं 1 चाकू जब्त किये गए।