akhbaar update

2025 के अंतिम दिन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


नए साल के अवसर पर मध्य प्रदेश के मैहर में स्थित मां शारदा के मंदिर में आस्था का विशेष नजारा देखने को मिल रहा है। कड़ी ठंड के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ । श्रद्धालु लंबी लाइनों में खड़े होकर मां का आशीर्वाद ले रहे हैं ।


मंदिर के पुजारी ने बताया कि नए साल की शुरुआत में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले वर्ष भी बड़ी संख्या में लोग आए थे, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की संख्या उससे कहीं अधिक है।



मंदिर की व्यवस्थाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भक्तों के उत्साह को देखते हुए मंदिर में नवरात्रि के दिनों जैसी व्यवस्था की है। सर्दी को देखते हुए हर तरह की सुविधा मौजूद है। भक्त मंदिर में यही मनोकामना लेकर आते हैं कि जैसे पिछला साल अच्छा बीता, वैसा ही आने वाला साल मां शारदा की कृपा से अच्छा रहे।

 मैहर में मां शारदा के मंदिर के अलावा, 2025 के अंतिम दिन श्रद्धालु पुरी के जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु की पूजा-अर्चना करने भारी संख्या में पहुंचे हैं। भक्त मंदिर के बाहर खड़े होकर “जय जगन्नाथ” के भक्ति गीत गा रहे हैं। महाप्रभु के दर्शन के लिए भक्त सर्दी में लाइन में लगे हैं और तालियों और भजनों के साथ अपने आराध्य को याद कर रहे हैं। इसके अलावा, दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिर तिरुपति बालाजी और छत्तीसगढ़ के मंदिरों में भक्तों की भीड़ पहुंच रही है, जहां भक्तों को टोकन के जरिए दर्शन करने का मौका मिल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update