जबलपुर- संभाग कमिश्नर के निर्देश पर कलेक्टर, एसपी और नगर निगम कमिश्नर ने संयुक्त बैठक कर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की योजना तैयार की। सोमवार को नगर निगम टीम ने पुराने बस स्टैंड के पास यात्री प्रतीक्षालय के किनारे बने अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया। इस कार्रवाई में ओमती और मदनमहल थाना पुलिस का बल भी मौजूद रहा। दो जेसीबी की मदद से अवैध रूप से खड़ी दुकानें और ढांचे तोड़े गए। अवैध अतिक्रमण पर नकेल कसते हुए नगर निगम, पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त अभियान तेज कर दिया । पिछले दो महीनों में तीनों एजेंसियों की संयुक्त टीम ने 500 से अधिक अतिक्रमण हटाए , जिनमें ठेले, गुमटी और अवैध तरीके से बनी दुकानें शामिल हैं।
नगर निगम के अपर आयुक्त अरविंद कुमार शाह ने बताया कई लोगों को पहले नोटिस दिया गया, कुछ ने खुद ही अपनी दुकानें हटा ली, लेकिन कई लोग नोटिस के बाद भी नहीं हटे, ऐसे सभी अतिक्रमणों पर तुरंत कार्रवाई की गई। सार्वजनिक उपयोग के लिए बनाए गए फुटपाथों पर दुकानें खड़ी कर दी गई थीं, जिससे पूरे शहर का ट्रैफिक प्रभावित हो रहा था।
अपर आयुक्त ने साफ किया कि शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। प्रतिदिन का रूट पहले से तय किया जाता है। जहां से अतिक्रमण हटाया जाता है, वहां दोबारा कब्जा न हो, इसकी सतत निगरानी की जाएगी। यह अभियान शहर को व्यवस्थित और अतिक्रमण-मुक्त बनाने के लिए आगे भी जारी रहेगा।
Tags
Jabalpur