akhbaar update

सड़क हादसे में तीन की मौत




जबलपुर - कुंडम थाना क्षेत्र में  पिटकुही के पास रविवार दोपहर करीब 1 बजे ऑटो बाइक की जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई । सड़क हादसे की सूचना पर कुंडम थाना और बधराजी पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची  पुलिस ने सड़क हादसे को प्राथमिक जांच-पड़ताल करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा है। 

 पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए है। थाना प्रभारी सतीश कुमार अंधवान का कहना है कि हादसे में लापरवाही बरतने वाले ऑटो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना में ब्लेक कलर की स्प्लेंडर बाइक क्रमांक एमपी 20 जेडएस 1936 और प्लाईबोर्ड से परा नीले रंग का 3 पहिए वाला ऑटो क्रमांक एमपी 20 एलए 9478 की आपस में ग्राम पिटकुठी के पास आमने-सामने से भिड़ंत हुई है। दुर्घटना में बाइक चालक 22 साल के राहुल सिंह, 33 वर्षीय संतर सिंह मरावी आरे 60 साल के जमुनिया गांव निवासी खोटे स्लारन सिंह की मौत हो गई है। हादसे में ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए, मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update