akhbaar update

डॉ. अम्बेडकर नगर से पटना स्पेशल ट्रेन के परिचालन

 




पश्चिम मध्य रेल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा एवं सतना स्टेशनों पर ठहराव

जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा सुचारु परिचलान एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेल से प्रारम्भ होने वाली गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर - पटना स्पेशल ट्रेन जो पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरती है, जिसके डॉ. अम्बेडकर नगर से मक्सी के मध्य संचालन में आंशिक संशोधन किया गया है। अर्थात संत हिरदाराम नगर से पटना रेलवे स्टेशनों के समय सारिणी में कोई परिवर्तन नहीं किया है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा एवं सतना स्टेशनों से हो कर गंतव्य को जाती है। आंशिक संशोधित समय सारिणी का विवरण निम्नानुसार है :-


गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर - पटना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार दिनाँक 27 नवम्बर से अपने प्रारम्भिक स्टेशन डॉ. अम्बेडकर नगर से निर्धारित प्रस्थान समय सायं 18:30 बजे के बजाय अब सायं 18:00 बजे प्रस्थान कर इंदौर स्टेशन समय 19:05 बजे के बजाय अब 18:30 बजे, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज जंक्शन स्टेशन समय 20:08 बजे के बजाय अब 19:18 बजे, उज्जैन स्टेशन समय 20:45 बजे के बजाय अब 19:50 बजे, मक्सी स्टेशन समय 21:25 बजे के बजाय अब 20:35 बजे, संत हिरदाराम नगर अपने निर्धारित समय 22:48 बजे पहुँचकर और दूसरे दिन गंतव्य स्टेशन पटना अपने निर्धारित समय 18:30 बजे पहुंचेगी। 



 यात्रियों से अनुरोध है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update