समतना। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्रदेश की पांच प्रमुख सड़कों की डीपीआर तैयार की है।
इन में जबलपुर-दमोह, मतना-चित्रकूट रोड, उज्जैन-झालावाड़, रिंग रोड और ओरछा बायपास शामिल हैं। प्रोजेक्ट के लिए 28 हजार करोड़ रुपये का निवेश तय किया गया है, जहां सड़कें जंगल से गुजरेंगी, वहां साउंडप्रूफ वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बनाए जाएंगे ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा बनी रहे।
2026 तक इन सड़कों के निर्माण का काम शुरु हो जाएगा। ठेकेदारों को काम पूरा करने के लिए डेढ़ से दो साल का समय मिलेगा। सभी बायपास फोट लेन होंगे और दोनों तरफ सर्विस लेन होंगी।