जबलपुर - मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अंतर्गत मतदाताओं से प्राप्त गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन के कार्य में लगातार तेजी आ रही है। जिले में अभी तक 10 लाख 95 हजार 689 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। यह जिले के 19 लाख 25 हजार 472 मतदाताओं का 56.90 फीसदी है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली सोमवार की शाम 8 बजे की रिपोर्ट के अनुसार मतदाताओं से प्राप्त भरे हुए गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन के कार्य में पाटन विधानसभा क्षेत्र जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में लगातार पहले स्थान पर बनी हुई है। पाटन विधानसभा क्षेत्र में 68.60 फीसदी गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूर्ण हो चुका है। गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन में विधानसभा क्षेत्र सिहोरा 68.56 फीसदी के साथ दूसरे तथा विधानसभा क्षेत्र बरगी 67.52 फीसदी गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन के साथ जिले में तीसरे स्थान पर है।
मतदाताओं से प्राप्त गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन में विधानसभा क्षेत्र पनागर 59.44 फीसदी के साथ चौथे, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट 49.21 फीसदी के साथ पांचवे, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर 48.91 के साथ छटवें, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम 46.85 फीसदी के साथ सातवें तथा विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व 43.45 फीसदी गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन के साथ आठवें स्थान पर है।
