akhbaar update

पुरानी रंजिश के चलते बाइको में आग लगा दी. बाइक में आग


 जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों ने कबीर मठ के सामने क्रेशर बस्ती में देर रात घर के बाहर खड़ी बाइक को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया. बाइक में आग लगाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. तिलवारा थाना निवासी ने अपनी स्प्लेंडर एक्टिवा और बुलेट बाइक घर के बाहर खड़ी कर रखी थी और तभी बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते बाइको में आग लगा दी.

 बाइक से उठती आग की लपटों को सबसे पहले पड़ोसियों ने देखा और उनकी सहायता से आग बुझाई जा सकी।

थाना तिलवारा में शनि उर्फ सोनू बर्मन उम्र 34 वर्ष निवासी कबीर मठ के सामने क्रेशर बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पेंट पुट्टी का काम करता है उसके घर के आंगन में उसकी स्पेलेंडर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 केके 3711 तथा बुलट क्रमांक एमपी 20 जेड के 3901 एवं पड़ौसी शेख शहीद की एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस जेड 3050 खड़ी थीं आज सुबह लगभग 3-40 बजे पड़ौस में रहने वाला तौबा तौबा उर्फ हिमांशु राजपूत अपने साथियों के साथ आकर पुरानी रंजिश को लेकर उसके घर के पास खड़ी उसकी बाईकों में आग लगा दिये तथा उसकी बुलेट का बायल काट कर लगभग 70 हजार रूपये का नुकसान कर दिये।

थाने में पहुंचे पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर रही है 

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update