जबलपुर। गोकलपुर के एक डेंटल हॉस्पिटल के उपर कपड़े कारखाने की छत पर रविवार की रात एक ह्दयविदारक घटना सामने आई है। डेंटल हॉस्पिटल की छत के उपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन ने एक युवक को अचानक खींच लिया और उसके बाद युवक तार से टकराकर वापस छत की बाउंड्रीवॉल पर जा गिरा। पल भर में उसके शरीर में आग लग गई थी। मौके पर काम कर रहे लोगों ने पानी डालकर उसकी आग बुझाई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
रांझी पुलिस ने बताया कि गोकलपुर में दांतों का दवाखाना डेंटल हाउस के नाम से है। इस दवाखाने के उपरी मंजिल पर लोअर बनाने वाले शिव प्रसाद पटेल का कपड़े का कारखाना है। इस कारखाने में देर रात तक काम किया जाता है। रविवार को डेंटल हाउस बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर कारखाने का श्रमिक बिलहरी निवासी संजय कुमार काम करते हुए छत पर चला गया था। रात 10-30 बजे के छत पर बंदरों की वजह से लाठी लेकर उन्हें भगाने लगा था। उसी दौरान अचानक वह छत के उपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।
कारखाने में मौजूद कर्मचारी धमका और छत पर गिरने की आवाज सुनकर उपर आए थे, जिन्होंने देखा कि संजय छत की बाउंड्रीवॉल पर लटकर हुआ था। उसके शरीर में आग लगी हुई थी।
