मध्य प्रदेश में नवंबर में ही रिकॉर्ड तोड़ ठंड देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल और इंदौर में शीतलहर का प्रकोप है। यहां शिमला और मसूरी से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है। कई शहरों में पारा रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। शहडोल में पारा 7 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं आज मंगलवार को 18 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
भोपाल और इंदौर में इतना रहा तापमान
प्रदेश के शहरों में पहाड़ों से भी ज्यादा सर्दी पड़ रही है। भोपाल ने शिमला तो इंदौर ने मसूरी को भी पीछे छोड़ दिया। रविवार-सोमवार की रात में शिमला में पारा 8.8 डिग्री दर्ज किया गया। इतना ही तापमान भोपाल में भी रहा। इंदौर में पारा 7.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जबकि मसूरी में 8.6 डिग्री दर्ज किया गया।
यहां 10 से नीचे पहुंचा पारा
वहीं 11 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। शहडोल के कल्याणपुर में पारा 7.2 डिग्री जबकि राजगढ़ में 7.6 डिग्री रहा। वहीं अनूपपुर के अमरकंटक में 8.4 और उमरिया में 8.5, बैतूल में 9 डिग्री, बालाघाट के मलाजखंड-रीवा में 9.1 डिग्री, छतरपुर के नौगांव में 9.5 डिग्री और छिंदवाड़ा में 9.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
