akhbaar update

भोपाल और इंदौर में शीतलहर अलर्ट जारी

 


मध्य प्रदेश में नवंबर में ही रिकॉर्ड तोड़ ठंड देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल और इंदौर में शीतलहर का प्रकोप है। यहां शिमला और मसूरी से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है। कई शहरों में पारा रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। शहडोल में पारा 7 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं आज मंगलवार को 18 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी के उत्तरी हिस्से में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। जिससे उत्तरी हवाएं आ रही हैं। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है। इस वजह से ठंड बढ़ गई है। भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री कम रहा।

भोपाल और इंदौर में इतना रहा तापमान

प्रदेश के शहरों में पहाड़ों से भी ज्यादा सर्दी पड़ रही है। भोपाल ने शिमला तो इंदौर ने मसूरी को भी पीछे छोड़ दिया। रविवार-सोमवार की रात में शिमला में पारा 8.8 डिग्री दर्ज किया गया। इतना ही तापमान भोपाल में भी रहा। इंदौर में पारा 7.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जबकि मसूरी में 8.6 डिग्री दर्ज किया गया।

यहां 10 से नीचे पहुंचा पारा

वहीं 11 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। शहडोल के कल्याणपुर में पारा 7.2 डिग्री जबकि राजगढ़ में 7.6 डिग्री रहा। वहीं अनूपपुर के अमरकंटक में 8.4 और उमरिया में 8.5, बैतूल में 9 डिग्री, बालाघाट के मलाजखंड-रीवा में 9.1 डिग्री, छतरपुर के नौगांव में 9.5 डिग्री और छिंदवाड़ा में 9.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update