akhbaar update

जबलपुर में मिट्टी से भरा एक हाइवा अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरा


 


जबलपुर। 
गौरीघाट रोड पर चल रहे निर्माण कार्य में मंगलवार के तड़के मिट्टी से भरा एक हाइवा अनियंत्रित होकर गिर गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।  मौके पर अलसुबह लोगों का मजमा लगा रहा। लोग कयास लगाते रहे कि यह हादसा कैसे हुआ होगा।

गौरीघाट रोड पर पोलीपाथर के आगे सड़क के चौड़ीकरण के साथ सीवर का कार्य चल रहा है। इसमें सड़क के किनारे गड्ढा खोदा जा रहा है। इसमें निर्माण कार्य करने के बाद उसे पूर दिया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे में यह हाइवा गिर गया है। हाइवा ऐसा गिरा है कि उसमें वाहन का पिछला पहिया पहले गड्ढे में गिरा है, जिससे वाहन असंतुलित होकर फिर आगे का पहिया गिरा है। इससे बाईं ओर वाहन गड्ढे में गिरा है। इससे ड्र्ाइवर सुरक्षित हो गया। प्रत्यक्षदर्शी कहते हैं कि इस हाइवा से रोजाना मिट्टी उठाई जा रही थी, लेकिन आज वही उस गड्ढे में गिर गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update