जबलपुर -बरगी थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार ने बताया कि 14 नवम्बर की शाम भ्रमण बहोरीपार टोल प्लाजा मेन रोड़ पर हाईवा क्रमांक MP 20 HB 7109 आते दिखा जिसे रोककर चैक करने पर हाईवा में फुल बॉडी गिट्टी भरी हुई थी, हाईवा चालक से पूछताछ पर अपना नाम कमलेश यादव पिता रामकुमार यादव उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम मनकेड़ी बरगी नगर बताया,
हाईवा में लोड गिट्टी के संबंध में पूछताछ करने पर रायल्टी तथा हाईवा के कागजात नहीं होना बताते हुये हाईवा के मालिक के कहने पर मानेगांव से हाईवा में गिट्टी भरकर बरगी तरफ बेचने के लिये लेजा रहा था । आरोपी कमलेश यादव के कब्जे से हाईवा क्रमांक MP 20 HB 7109 गिट्टी को जप्त करते हुये हाईवा चालक एवं हाईवा के मालिक के विरूद्ध धारा 303(2), 317(5), 3(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम, धारा 53 गौण खनिज अधिनियम तथा धारा 77/177, 130(3)/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये हाईवा मालिक की तलाश की जा रही है।
हाईवा में चोरी से गिट्टी लोडकर अवैध रूप से परिवहन करने वाले आरोपी चालक को पकड़कर हाईवा जप्त करने में थाना प्रभारी बरगी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत कुमार, प्रधान आरक्षक होमन लाल, आरक्षक मिथलेश, मुकेश की सराहनीय भूमिका रही।
