akhbaar update

पिता से हुए विवाद का बदला लेने युवक पर चाकू से हमला कर हत्या



कोतवाली थाना क्षेत्र के पंजाब बैंक कॉलोनी में पिता से हुए विवाद का बदला लेने के लिए आरोपी युवक और उसके तीन साथियों ने मिलकर क्षेत्र में रहने वाले युवक पर चाकुओं से तबड़तोड़ वार किए, हमले में गंभीर रुप से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि आरोपी कई दिन से बदला लेने की तैयारी कर रहा था, जैसे ही उसे मौका मिला उसने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे दिया। सूचना पर कोतवाली टीआई मानस द्विवेदी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर आरोपियों की तलाश शुरू की।

 पंजाब बैंक कॉलोनी निवासी श्रीकांत भार्गव ने बताया कि उसका भतीजा अंशु भार्गव 19 साल ग्यारस के दो दिन पहले काम से रात लगभग साढ़े 11 बजे घर लौट रहा था। तभी उसके घर के सामने रहने वाला गुड्‌डा दुबे शराब पीकर आया और घर के पास खड़े दो तीन युवकों के साथ मारपीट कर भगा दिया, इसके बाद गुड्डा ने अंशु को रोक लिया और उसके साथ गालीगलौज करना शुरू कर दिया, यह देखकर अंशु का बड़े पिता का बेटा हर्षित वहां पहुंचा और अंशु को लेकर घर जाने लगा, तभी गुड्डा ने अंशु के साथ मारपीट करने की कोशिश की, इस दौरान अंशु: ने पत्थर उठाकर मारा, जो गुड्डा के सिर में लगा। जिसके बाद गुड्डा का बेटा हर्ष दुबे और अन्य लोग बाहर आए और विवाद करने लगे, लेकिन फिर मामले को शांत कर दिया।

 हर्ष कई दिन से कर रहा था रेकी

 श्रीकांत ने बताया कि हर्ष दुबे कई दिनों से रैकी कर रहा था, ताकि उसे मौका मिले और वह अंशु पर हमला कर दे, लेकिन यह बात जानने के कारण अंशु को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे थे।

 बिस्कुट लेकर लौटते समय घेरकर मारा चाकू

 शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े 4 बजे अंशु घर से निकालकर पास ही स्थित किराना दुकान में बिस्कुट लेने के लिए गया था, जहां से जैसे ही वह घर के सामने पहुंचा, तभी हर्ष और उसके तीन साथियों ने अंशु को घेरा और उसके सीने में चाकुओं से हमला करने लगे, जिससे वह गंभीर रुप से घायल होकर सड़क पर ही गिर गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

कपड़े की दुकान में काम करता था अंशु

 बताया जा रहा है कि अंशु के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, वह घर का एकलौता था, उसकी एक छोटी बहन है। घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अंशु ने नरधैया स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update