जबलपुर। चरगंवा थाना क्षेत्र के ग्राम मिरगा में शुक्रवार शाम चोरी करने घुसे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को गांव के चौराहे पर खंभे से बांधा और सिर पर जूते रखवाए और करीब एक घंटे तक उसकी पिटाई करते रहे। इस दौरान दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए।
इलाज के लिए गया था परिवार, लौटकर देखे तो टूटे मिले ताले
ग्राम मिरगा निवासी राहुल पटेल अपनी पत्नी के इलाज के लिए बेटे के साथ शहर आए हुए थे। लौटने पर उन्होंने घर के टूटे ताले देखे। तभी एक चोर सोने-चांदी से भरा बॉक्स लेकर बाहर निकलता दिखा और साथी के साथ बाइक से भाग गया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने घर की तलाशी ली, जहां एक अन्य चोर अंदर छिपा मिला। ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर विनय उर्फ विनोद चक्रवर्ती (नरसिंहपुर निवासी) को जूते की माला पहनाई और सार्वजनिक रूप से खंभे से बांधकर पिटाई की। इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ है।
पुलिस ने बचाया, आरोपी पर मामला दर्ज
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से मुक्त कराया। एसडीओपी अंजुल मिश्रा ने बताया कि विनय आदतन चोर है और नरसिंहपुर, जबलपुर व सिवनी में उसके खिलाफ कई चोरी के मामले दर्ज हैं। राहुल की शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पुलिस अब उन ग्रामीणों की भी पहचान कर रही है, जिन्होंने कानून हाथ में लेकर आरोपी से मारपीट की।