akhbaar update

9 दिसम्बर को होगा एसआईआर की प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन


 

जबलपुर -  जिला निर्वाचन कार्यालय ने स्थानीय निकायों की मतदान केंद्रों पर प्रकाशित हुई अंतिम मतदाता सूची से भ्रमित न होने की अपील जिले के नागरिकों से की है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति परस्ते के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार 21 नवंबर को मतदान केंद्रों पर प्रकाशित मतदाता सूची स्थानीय निकायों (नगर पालिकाओं  और पंचायतों) की है। जबकि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया अभी जारी है और इसमें 4 दिसम्बर तक मतदाताओं से गणना पत्र प्राप्त किये जायेंगे। इसके बाद प्रारूप मतदाता सूची का विहित स्थानों पर प्रकाशन किया जाएगा। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से आग्रह किया है एसआईआर के अंतर्गत प्राप्त गणना फार्म को भरकर अपने बीएलओ को 4 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से वापस कर दें, ताकि 9 दिसम्बर को होने वाले प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन में उनका नाम प्रदर्शित हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update