akhbaar update

63 फीसदी गणना पत्रकों का हुआ डिजिटाइजेशन

जबलपुर - मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अंतर्गत जिले में मतदाताओं से प्राप्‍त गणना प्रपत्रों में से 62.91 प्रतिशत गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका है। जिले में अभी तक 12 लाख 11 हजार 238 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्‍या 19 लाख 25 हजार 472 है। 


मंगलवार की शाम 8 बजे की रिपोर्ट के अनुसार 75.80 प्रतिशत गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन के साथ पाटन विधानसभा जिले की आठो विधानसभा क्षेत्रों में पहले स्‍थान पर है। मतदाताओं से प्राप्‍त गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन में विधानसभा क्षेत्र सिहोरा 75.18 फीसदी के साथ दूसरे तथा विधानसभा क्षेत्र बरगी 74.32 फीसदी गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन के साथ जिले में तीसरे स्‍थान पर है।


गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन में विधानसभा क्षेत्र पनागर 66.17 फीसदी के साथ चौथे, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्‍तर 55.38 फीसदी के साथ पांचवे, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट 54.03 के साथ छटवें, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम 50.42 फीसदी के साथ सातवें तथा विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व 48.87 फीसदी गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन के साथ आठवें स्‍थान पर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update