जबलपुर। मंगलवार को दो संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच एक बार फिर झड़प हो गई। यह विवाद पिछले दिनों मानस भवन में कुशवाहा समाज द्वारा आयोजित महासम्मेलन में हुए हंगामे से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जाता है कि कुशवाहा जन जागृति एवं विकास समिति एवं सम्राट अशोक क्रांति सेना के कार्यकर्ता ओमती थाना ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे।
इसी दौरान कुछ महिलाएं एवं युवक जिसमें से ज्यादातर ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। थाने के बाहर हंगामा करने लगे। ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि हाथों डंडे लेकर आए युवकों ने कुशवाहा जन जागृति एवं विकास समिति के प्रतिनिधि मंडल की पिटाई कर दी। हालांकि की पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों को किसी तरह अलग-अलग करते मामले को शांत कराया।
दरअसल,अचानक हुए इस हमले में पुलिस दोनों ओर के लोगों को बचाने में लग गई थी। पुलिस का कहना है कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है और मामले की जांच की जा रही है। ओमती थाना ज्ञापन देने आए सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर अज्ञात 50 से ज्यादा लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
Tags
Jabalpur
