akhbaar update

8 बाईके चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर।  सिहोरा समेत शहर के अन्य कई स्थानों से बाइकें चोरी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 8 चोरी की बाइकें जब्त की गई है। 15 लाख रुपए बताई जा रही है। है। जिसकी कीमत लगभग 5


पुलिस ने बताया कि 6 अक्टूबर की शाम लगभग 6 से साढ़े 6 बजे के बीच सब्जी मंडी स्टेडियम के सामने सिहोरा से बाइक और 11 नवंबर की शाम लगभग साढ़े 5 बजे के आसपास पोडा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने से बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत पर जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और पूर्व में गिरफ्तार हुए चोरी और लूट के आरोपियों से पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि पूर्व में गिरफ्तार शातिर चोर देवरी अमगवां मझौली निवासी सोनू उर्फ सुशील भूमिया बाइकें चोरी करने का काम कर रहा है। सूचना पर टीम ने दबिश देकर आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया। आरोपी नेपूछताछ में सिहारा से दो, मझगवां मझौली, घमापुर और रांझी क्षेत्र से 6 बाइकों को चोरी करना स्वीकार किया।


मुरम खदान के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी थी बाइकें


आरोपी सोनू ने बताया कि उसने चोरी की बाइकों को सिलोड़ी में मुरम खदान के पास झाड़ियों में बेचने की फिराक में छिपाकर रखा था, जैसे ही उसे मौका मिलता वह चोरी के वाहन सस्ते दामों में बेच देता। पुलिस वाहन नंबरों के हिसाव से उनके मालिकों की तलाश कर रही है। जिसके बाद वाहन उनके सुपूर्द किए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update