जबलपुर
रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि 24 नवंबर की रात सूचना मिली कि एक लडका मढई व्हीकल स्टेेट के खंण्डर क्वाटर में बडा पत्थर रांझी जाने वाली रोड की ओर एक एक्टीवा में अधिक मात्रा में शराब रखे हुये किसी को देने की फिराक में खडा है। सूचना पर तत्काल दबिश दी जहॉ लडका एक्सिस लिये खडा दिखा पास झाडियो में 2 केन रखे थे पुलिस आता देख उक्त लडका भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम एवं उम्र 17 वर्ष बताते हुये झाडियो मे 2 केनो मे शराब रखी होना बताया चैक करने पर झाडियो मे रखे 2 केनो में 60 लीटर कच्ची शराब होना पायी गयी जिसे एक्सेस क्रमांक एमपी 20 जेड व्ही 9094 सहित जप्त करते हुये कार्रवाई की गयी।
Tags
Crime
