akhbaar update

जुए के फड़ पर छापा,4 जुआडी गिरफ्तार


जबलपुर - लार्डगंज थाना यादव कालोनी चौकी में  21 नवम्बर को सूचना मिली की एमआर-4 रोड दरयानी कोचिंग के पास टपरे के पीछे कुछ जुआड़ी ताश पत्तो पर रूपये पैसो की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है सूचना पर चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अनिल कुमार द्वारा स्टाफ  के दबिश दी गयी जहॉ कुछ व्यक्ति फड़ पर बैठकर रूपये पैसो की बाजी लगा कर जुआ मन्ना खेलते दिखे घेराबंदी कर जुआड़ियानो को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने 

अपने नाम राकेश नोरया पिता दशरथ नोरया उम्र 20 साल निवासी स्टेशन रोड टीव्हीएस  शोरूम के पास जिला नरसिंहपुर ,माखन साहू पिता राजेश साहू उम्र 25 साल निवासी म.न. 34 इंद्रा कालोनी  गाडरवारा थाना जिला नरसिंहपुर ,अमित सोनी पिता लक्ष्मी प्रसाद सोनी उम्र 21 साल निवासी स्टेशन रोड टीव्हीएस शोरूम के पास जिला नरसिंहपुर ,नीरज सेन पिता रोशन सिंह सेन उम्र 22  साल निवासी ग्राम खेनी गोटेगांव थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर  बताये जुआडियानों एवं फड़ से   52 ताश पत्ते एव नगद  6600 रुपये जप्त करते हुये कार्यवाही की गयी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update