जबलपुर।
मझौली में पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी मझौली नेहरू सिंह खण्डाते के मुताबिक मझौली में 24 अक्टूबर को घायल को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल मझौली से जबलपुर रेफर करने के बाद परिजन द्वारा अग्रिम उपचार हेतु नेशनल अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुँची पुलिस को सुनील बलराम कुमार राय उम्र ९० वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 8 मझौली ने बताया कि दिनांक 24 अक्टूबर को शाम लगभग 4-20 बजे अपनी मोटर सायकल से तहसील कार्यालय मझोली से अपने घर जा रहा था जैसे ही पुराना जनपद हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तभी पीछे से एक मोटर सायकल वाले ने हाथ से धक्का मारकर उसे गिरा दिया तो वह उठकर बोला क्यों भाई क्यों गिरा दिया तो उक्त मोटर सायकल में बैठे दोनों लड़के मोटर सायकल से उतरकर उसके साथ मारपीट करने लगे फिर पीछे से 2 मोटर सायकल में 2-2 तड़के और आये वो लड़के भी उतरकर उसके साथ मारपीट करने लगे, उनमें से 2 लड़कों ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर पेट, दोनों पैर की जांघ, कमर, में चोटें पहुंचा दीं वह चिल्लाया तो सभी अपनी अपनी मोटर सायकल में बैठकर इंद्राना तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर अज्ञात 6 लड़कों के विरूद्ध धारा 115(2), 109(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
वहीं गिरफ्तार आरोपियों में 1 पवन चक्रवर्ती पिता संतोष चक्रवर्ती उम्र 26 वर्ष 2- राहुत चक्रवर्ती उर्फ मण्डता पिता महेश चक्रवर्ती उम्र 31 वर्ष 3 शुभम पारस उर्फ छोटू पारस पिता राजकुमार पारस उम्र 19 वर्ष तीनों निवासी कुम्हार मोहत्ता थाना गोरखपुर 4- सागर विश्वकर्मा उर्फ सागर नाटी पिता राजू विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी सुपर मार्केट इंडियन कॉफी हाउस के पीछे थाना लार्डगंज बताया जा रहा है ।
.png)