जबलपुर के विजय नगर थाना क्षेत्र में चोरी की एक गंभीर घटना सामने आई है। राइट टाउन मदनमहल निवासी प्रदीप कुमार गोटिया (60 वर्ष) ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह उखरी चौक के पास आदि प्लाजा के पीछे लक्ष्मीपुरम क्षेत्र में कॉलोनी विकास का कार्य कर रहे हैं।
दिनांक 14 जनवरी 2026 को दोपहर लगभग 3 बजे उन्होंने कृष्णा एलाइट के सामने एम.एच. रेसिडेंसी के पास अपनी कार बिना लॉक किए खड़ी की और कार्य में व्यस्त हो गए। शाम करीब 6 बजे जब वे वापस लौटे तो कार की डिक्की में रखी उनकी लाइसेंसी पिस्टल गायब थी, जिसमें 6 कारतूस लोड थे।
घटना की सूचना मिलते ही विजय नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।