जबलपुर ! कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ बदसलूकी और धमकी का मामला सामने आया है। राजीव नगर चेरीताल निवासी काजल सोनी (33 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता बच्चों को पढ़ाने का काम करती हैं।
काजल सोनी ने बताया कि 14 जनवरी 2026 की शाम करीब 7:45 बजे वह अपने घर पर अपनी बेटियों के साथ स्कूल का रजिस्टर तैयार कर रही थीं। इसी दौरान उनके पति संदीप विश्वकर्मा किसी काम से बाहर गए हुए थे। तभी कुछ लोग उनके घर के बाहर गाली-गलौज करने लगे और उनके पति को बाहर बुलाने लगे।
महिला जब घर की पहली मंजिल की बालकनी में आई तो उसने देखा कि विक्की रजक, शुभम जायसवाल और अन्य लोग बाहर खड़े थे। आरोपियों ने पति के बारे में पूछते हुए 5 हजार रुपये की मांग की। महिला के मना करने पर आरोपियों ने पहले भी मारपीट करने की बात कहते हुए पति को जान से मारने की धमकी दी।
आरोप है कि आरोपियों ने घर में पटाखे जलाए और पत्थर फेंके, जिससे महिला के दाहिने पैर में चोट लगी। डर के कारण महिला ने घर का दरवाजा बंद कर लिया, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर संबंधित मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।