akhbaar update

तीसरा अंतर-जोन टेनिस बॉल पुलिस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

 





        पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता की उपस्थिति में तीसरे अंतर-जोन टेनिस बॉल पुलिस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पुलिस परेड ग्राउंड जबलपुर में उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट  8-जनवरी से प्रारम्भ होकर 18जनवरी 2026 को फाईनल मैच के साथ टूर्नामेंट का समापन किया जायेगा। टूर्नामेंट में कुल 08 टीमें भाग ले रही हैं।

टूर्नामेंट के अंतर्गत आज तीन मुकाबले खेले गए-

       पहला मैच एसपी-11 वर्सेस जोन-2 के मध्य खेला गया। एसपी-11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 83 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जोन-2 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जोन-2 टीम के आरक्षक रजनीश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

       दूसरा मैच पुलिस लाइन वर्सेस जोन-4 के बीच खेला गया। जोन-4 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 75 रन बनाए। जवाब में पुलिस लाइन की टीम ने सधे हुए खेल का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस मैच में पुलिस लाइन टीम के आरक्षक आदित्य प्रताप को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

       तीसरा मैच जोन-5 वर्सेस ग्रामीण टीम के मध्य खेला गया। जोन-5 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 99 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रामीण टीम ने रोमांचक मुकाबले में दो गेंद शेष रहते हुए 100 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए ग्रामीण टीम के आरक्षक ओपी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

       मैच के दौरान रक्षित निरीक्षक जयप्रकाश आर्य, सूबेदार योगेश चौकसे, सहित पुलिस लाईन स्टाफ तथा पुलिस लाईन परिवार के बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update