जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोहनाका स्थित पुराने बस स्टेंड के समीप रैन बसेरा के पास एक युवक की बेरहमी से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने युवक के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी और वारदात के बाद शव को उसके ही घर के बाहर फेंककर फरार हो गए। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है
मृतक की पहचान खित्री मोहल्ला, दमोहनाका निवासी आकाश रजक के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही गोहलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से खून से सना एक पत्थर भी बरामद किया गया है, जिससे पत्थर पटककर हत्या किए जाने की पुष्टि हो रही है।
मृतक आकाश रजक पेशे से ऑटो चालक था और रोज की तरह काम के सिलसिले में घर से निकला था। देर रात तक घर न लौटने पर परिवार चिंतित था, जिसकी तलाश में परिजन जुटे हुए थे। हत्या की खबर फैलते ही मोहल्ले में मातम का माहोल हो गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए।
पुलिस प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश, पुरानी कहासुनी और लूटपाट समेत सभी पहलुओं की जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।