जबलपुर - रांझी थाना अंतर्गत मानेगांव क्षेत्र में मंगलवार सुबह बदमाशों ने एक युवक की चाकू हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान आयुष सोनकर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुबह आयुष पर अज्ञात बदमाशों ने अचानक हमला किया और उस पर चाकू से वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही रांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर रही है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। लोगों का कहना है कि जब तक सख्ती नहीं होगी, तब तक ऐसी घटनाओं पर रोक लगना मुश्किल है।