जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र में कार मालिक से जरुरत के लिए कार ले जाकर हड़पने वाले आरोपी चालक पर पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि सेठीनगर पानी की टंकी के पास निवासी राजभान जायस्वाल ने शिकायत दर्ज कराई कि वह गाड़ियों को टैक्सी मैं चलवाता है। उसे ड्राइवर की जरुरत होने के कारण लगभग तीन माह पहले उसने ओएलएक्स में एक विज्ञापन दिया था, तो दूसरे दिन बाल गंगाधर तिलक वार्ड पन्ना मोड मुंडवारा निवासी योगेश वर्मा ने उससे संपर्क किया और फ्रि कटनी से सेठी नगर उसके घर आया। जिसके बाद उसका वेतन 11 हजार रुपए तय किया, इसके बाद दूसरे दिन से योगेश और उसके पिता साथ आए और योगेश के पिता ने कहा कि मैं देखना चाह रहा था कि बेटा कहां काम करेगा। जिसके बाद योगेश को राजभान ने अपने घर के पास ही रुम दिला दिया था, इसके बाद योगेश ने सिक्योरिटी के तौर पर आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दिया था, जिसके बाद उसे कार चलाने के लिए दी थी, 15 नवंबर की शाम 6 बजे योगेश ने कहा कि दीदी के घर जाना है, इसके लिए वह उसकी कार क्रमांक एमपी-20 जेड ए 5698 को लेकर गया, इसके बाद कुछ दिन तक योगेश कार लेकर नहीं आया, जब उसे फोन किया, तो उसने बताया कि रांझी में दीदी के घर है, वापस आकर गाड़ी दे देगा, दूसरे दिन फोन किया, तो योगेश ने फोन नहीं उठाया और कुछ देर बाद मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद उस्का मोबाइल में 12 दिसंबर को अहमदावाद के किसी टोल नाके पर रुपए कटने का मैसेज आया, आरोपी ड्राइवर योगेश ने उसे झांसा देकर उसकी कार हड़प ली।
