akhbaar update

स्कॉर्पियो चालक की चाकू मारकर हत्या, नकाबपोश बदमाश फरार

 


 



जबलपुर। भेड़ाघाट थाना अंतर्गत शहजपुर फ्लाईओवर के पास रविवार सुबह अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो चालक की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 30 वर्षीय महेंद्र साहू के रूप में हुई है। वह आज सुबह स्कॉर्पियो वाहन से उज्जैन जाने के लिए निकला था। जैसे ही वह शहजपुर फ्लाईओवर के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे नकाबपोश बदमाशों ने उसे घेर लिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल महेंद्र साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।


प्राथमिक जांच में हत्या के पीछे एक दिन पूर्व शहपुरा स्थित शराब दुकान पर हुए विवाद को कारण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक का वहां कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था, हालांकि पुलिस ने इस एंगल की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।


फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update