जबलपुर ;- गढ़ा थाना में 1 जनवरी की रात पुलिस को सूचना मिली कि सर्वेन्ट क्वाटर निवासी सागर उर्फ मान्या की पियूष बाल्मीक से पुरानी मारपीट को लेकर बुराई है। सागर उर्फ मान्या देशी बम लेकर पियूष बाल्मीक को मारने की नियत से सर्वेन्ट क्वाटर वाली रोड़ पर घूम रहा है । सर्वेन्ट क्वाटर के पास दबिश दी गई प्यासी मार्केट रोड़ पर सागर उर्फ मान्या दिखा ! जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया , जिसने अपना नाम सागर बाल्मीक उर्फ मान्या पिता बाबा डोनाईट उर्फ बाबा डोनाल्ड उम्र 26 वर्ष निवासी आई टाईप कालोनी क्वाटर सर्वेन्ट क्वाटर थाना गढ़ा बताया जो तलाशी लेने पर जेबों में 2 सुअरमार रखे मिला, आरोपी सागर उर्फ मान्या बाल्मीक के कब्जे से 2 सुअरमार जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।