akhbaar update

खंडहर नुमा भवन में नेत्रहीन बच्चों के करा रहे थे धर्मांतरण, हिंदूवादी संगठनों ने जताया विरोध

 



जबलपुर। कटंगा रोड स्थित हवाबाग कॉलेज के पीछे नेत्रहीन छात्रों का धर्मांतरण कराए जाने के खबर से शनिवार हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समाज के एक संगठन द्वारा अंधमूक चौराहा स्थित छात्रावास से बच्चों को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया था।

जिसके चलते नेत्रहीन छात्र -छात्राएं वहां पहुंचे खाने के पहले वहां मसीह समाज की प्रार्थना की जा रही थी। तभी धर्मातरण की सूचना मिलने पर हिन्दू रक्षा दल के विकास कुमार खरे व अन्य पदाधिकारियों के साथ पुलिस पहुंच गई।

जिसके बाद सभी छात्र उस भवन से बाहर आ गए जहां उन्होंने एकत्रित कर प्रार्थना की जा रही थी। हंगामे की सूचना पर भाजपा नेता भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने ने बताया कि यहां एक खंडहर नुमा भवन में कुछ आयोजन चल रहा था। और यहां पहले भी इस तरह के आयोजन होते रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इस प्रकार के आयोजनों के लिए बच्चों को बार-बार क्यों लाया जाता है और इसकी अनुमति किसने दी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आयोजन किस उद्देश्य से किया गया था और क्या वास्तव में धर्मांतरण का कोई प्रयास हुआ है या नहीं। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update