akhbaar update

बदमाशों ने किया टीटीई पर चाकू से हमला

 



जबलपुर। रेलवे के टीटी पर चाकू से हमला कर लूटे रुपए, मोबाइल


जबलपुर। कैंट थाना क्षेत्र में कृष्णा होम्स बिलहरी निवासी रेलवे में टीटी पर चाकू से हमला कर तीन आरोपियों ने मोबाइल और रुपए लूट लिए।


पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


पुलिस ने बताया कि कृष्णा होम्स बिलहरी निवासी जितेन्द्र कुशवाहा रेलवे में टीटी के पद पर पदस्थ है। 27 दिसंबर को उसकी ड्यूटी 3 बजे रात से थी, वह अपने घर से रात लगभग पौने 3 बजे बाइक से निकला, जैसे ही वह सृजन चौक के आगे एम्पायर तिराहा के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार मोपेड में सवार तीन युवकों ने उसकी बाइक के सामने मोपेड अड्डा दी, जैसे ही जितेन्द्र ने बाइक रोकी, तभी मोपेड से दो युवक उतरे और चाकू दिखाकर उससे रुपए मांगने लगे, जब उसने रुपए देने से मना किया, तो आरोपियों ने जितेन्द्र की जांघ में चाकू से हमला कर उसके पर्स से 920 रुपए और मोबाइल व बाइक की चावी लूट ली।






 

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update