जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र में बीती रात एक किशोर और उसके साथी पर चाकू और कड़ा से हमला करने का मामला सामने आया है। आदर्श सिंह ठाकुर (16 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने साथी मेघराज के साथ घर जा रहा था। दुर्गा मंदिर के पास रफीक खान, पियूष खटीक और प्रतीक केवट उनके रास्ते में आए और मेघराज से शराब और सिगरेट के लिए 500 रुपये मांगने लगे। रुपये देने से मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
इसके बाद रफीक खान और प्रतीक केवट ने चाकू से मेघराज और आदर्श पर हमला किया, जिससे मेघराज को सिर में चोट आई। पियूष खटीक ने कड़ा से कंधे में चोट पहुंचाई। सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
