जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र में एक सपेरे ने पहले तो शराब दुकान से खरीदकर शराब पी और फिर शराब दुकान कर्मचारी से शराब मांगी, जब दुकान कर्मचारी ने रुपए मांगे, तो वह नाराज हो गया और फिर उसने दुकान के सामने ही कोबरा सांप छोड़ दिया। सांप को देखकर शराब दुकान जाने वाले और दुकान के कर्मचारी दहशत में आ गए, जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ को बुलाया गया और फिर उसने सांप को पकड़ा, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर एक सपेरा पाटन स्थित शराब दुकान पहुंचा और शराब खरीदने के बाद प० पुजनन के पास ही बैठकर शराब पीने लगा। कुछ ही देर बाद वह नशे में धुत हो गया वहीं पर जमीन पर लेट गया, इसके बाद उसे होश ही नहीं था कि वह कहाँ लेटा हुआ है। सपेरे ने फिर से शराब दुकान कर्मचारी से शराब मांगी, जब उसने शराब नहीं दी, तो वह नाराज हो गया और उसने अपनी पोटली खोली और कोबरा सांप निकालकर दुकान के सामने छोड़ दिया। जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई।
करीब आधे घंटे तक दुकान कर्मचारी और दुकान से शराब लेने जाने वाले परेशान रहे, जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ को फोन लगाकर बुलाया गया। इसके बाद सांप का रेस्क्यू करते हुए उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया।