akhbaar update

सात हथियारबंद चुरा कर ले जा रहे थे एटीएम मशीन, जनता की जागरूकता से हुए नाकाम


 

जबलपुर - गोसलपुर में देररात लगभग 2 बजे एक सनसनीखेज घटना हुई, जहां 6 से 7 हथियारबंद चोर SBI BANK की ATM मशीन को काटकर मशीन सहित ले जाने की कोशिश कर रहे थे। यह ATM  मशीन गोसलपुर बस स्टेंड स्थित पाठशाला परिसर में लगी हुई है। चोर गैस कटर से ATM  मशीन को काटकर वाहन में लोड कर रहे थे, तभी आसपास के लोगों ने संदिग्ध गतिविधि देख ली। स्थानीय लोगों की जागरूकता से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जैसे ही कुछ निवासी छतों पर आए और ऊपर से पत्थर फेंकना शुरू किया, चोरों ने डराने के लिए धमकी देते हुए कहा कि कोई नीचे आया तो जान से मार देंगे, साथ ही हथियार भी तहराए। भय का माहौल बनाकर चोर ATM  मशीन को उठाने का प्रयास करते रहे, लेकिन मशीन भारी होने के कारण उसे पूरी तरह ले जा नहीं सके। इसी बीच क्षेत्रवासियों ने बिना हल्ला मचाए गुपचुप तरीके से पुलिस को सूचना दे दी। लगभग आधे घंटे में गोसलपुर सहित आसपास के कई थानों की पुलिस मोके पर पहुँच गई। पुलिस की घेराबंदी देखते ही चोर अंधेरे का फायदा उठाकर अपने वाहन सहित भाग खड़े हुए। इस घटनाक्रम में एटीएम मशीन को नुकसान पहुँचा है, लेकिन नकदी चोरी होने से बच गई। घटना स्थल पर मोजूद कुछ निवासियों ने पूरी वारदात का वीडियो भी बनाया, जिसमें चोरों की हरकतें साफ दिखाई देती हैं। वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान में मदद मिलने की संभावना है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। क्षेत्रवासियों की सूझबूझ और त्वरित सूचना से एक बड़ी लूट होने से टल गई, अन्यथा चोर पूरी एटीएम मशीन को लेकर फरार होने में सफल हो जाते।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update