akhbaar update

पुताई करते समय करंट लगने से हुई थी मौत, मामला दर्ज



जबलपुर - गोहलपुर थाना अतर्गत पुताई करते समय कस्ट लगने से युवक की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है

गोहलपुर पुलिस ने बताया कि बांदा नगर अमखेरा निवासी हिमांशु पुताई का काम करता था 13 नवंबर को वह लक्ष्मीनारायण परिसर मुक्ति केन्द्र के पास अमखेरा में पुताई करने गया था लेकिन वह वापस नहीं आया, जब रात तक हिमांशु घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन ने लक्ष्मीनारायण परिसर जाकर देखा तो मकान के अंदर जमीन पर पड़ा था, बिजली के तार व पुताई का सामन पडा था

जाच के दौरान साक्षियों के कथन लेख किए गए जिन्होंने अपने कथन में बताया कि धनीराम रजक के मकान में निर्माण कार्य चल रहा था जहा पर धनीराम के द्वारा कोई बिजली कनेक्शन नहीं लिया गया था पुताई के लिए पडोस के रोहित चौधरी के घर से बिजली कनेक्शन तार के माध्यम से लिया गया था और पुताई के दौरान हिमांशु को करंट  लग गया था जिससे हिमांशु बर्मन की मौत हो गई थी। कनिष्ठ अभियता अधारताल म.प्र. पू.क्षे.वि.वि.क.लि. जबलपुर से जानकारी प्राप्त की जिससे स्पष्ट है कि धनीराम रजक के नाम से कोई भी विद्युत कनेक्शन जारी नहीं किया गया, रोहित चौधरी के नाम से विद्युत का अस्थाई कनेक्शन जारी किया गया था लेकिन रोहित चौधरी को जारी विद्युत कनेक्शन मात्र आवेदित परिसर के भीतर उपयोग के लिए अनिवार्य था अन्य परिसर पर अपने विद्युत कनेक्शन से विद्युत सप्लाई प्रदान नहीं कर सकता है।

सम्पूर्ण मर्ग जांच में परिस्थिति जन्य साक्ष्यों के आधार पर धनीराम रजक द्वारा अवैध रूप से तार के माध्यम से अपने पडोसी रोहित चौधरी से पुताई के कार्य के लिए नवनिर्मित मकान में लाईन की व्यवस्था करवाई एवं पुताई के कार्य के लिए कोई भी सुरक्षा उपकरण एवं साधन हिमाशु को सुव्यवस्थित ढंग से प्रदान नहीं किया गया जिससे कार्य करते समय हिमाशु की करंट लगने से मृत्य हो जाना पाया जाने पर धनीराम रजक एवं रोहित चौधरी पर मामला दर्ज किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update