akhbaar update

पूर्व पार्षद की दबंगई, प्रिस्क्रिप्शन के बिना इंजेक्शन लगाने का दबाव

 



जबलपुर। सिहोरा स्थित सिविल अस्पताल में गुरुवार को पूर्व पार्षद सबा खान ने ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स से हाथापाई और अभद्रता की। पूरी घटना अस्पताल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई , जिसमें महिला नर्स को धक्का देते हुए देखा जा सकता है।


 जानकारी के अनुसार, स्टाफ नर्स श्वेता नेगी, जो इमरजेंसी विभाग में पदस्थ हैं, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि एक महिला, जिसने अपना नाम सबा बनो बताया, ग्लूटाथायन इंजेक्शन लेकर आई और बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के इंजेक्शन लगाने का दबाव बनाने लगी।


जब नर्स श्वेता नेगी ने डॉक्टर की पर्ची मांगी, तो महिला कथित रूप से आक्रोशित हो गई। शिकायत के अनुसार महिला ने नर्स का गला दबोचा, मारने के लिए हाथ उठाया और धक्का दिया। यह सब ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और अस्पताल प्रभारी डॉ. सुनील लटियार के निर्देशानुसार प्रिस्क्रिप्शन मांगने पर हुआ। महिला ने नर्स को गालियां दीं और अस्पताल से बाहर निकलने की धमकी दी। इस घटना से नर्स शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित हुई हैं। उन्होंने थाना प्रभारी से मामले में उचित और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update