जबलपुर। रेलवे स्टेशन जबलपुर पर विशेष चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी ने एक शातिर बदमाश को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से टेब. मोबाइल, ब्लूटूथ, घड़ियां सहित कुल 71,033 रुपये का मशरूका बरामद किया गया है।
चेकिंग के दौरान कटनी एंड की ओर से एक संदिग्ध युवक को पिठू वेग के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कमलेश कुशवाहा पिता रूपराम कुशवाहा, उम्र 25 वर्ष, निवासी कोर्रा बुजुर्ग, थाना कमासिन, जिता बांदा (उत्तर प्रदेश) बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने रेलवे स्टेशन जबलपुर पर ट्रेन से एक यात्री का पिट्ठू बेग चोरी किया था। बैग में रियलमी कंपनी का टैब, मोटोरोला कंपनी का मोबाइल, चार्जर, वनप्लस कंपनी का ब्लूटूथ, दो हाथ घड़ियां, चश्मा, पॉकेट पर्स में दो पेन ड्राइव और 290 रुपये नगद रखे थे।