विजयनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने प्राचीन शिव शक्ति मंदिर को अपना निशाना बनाया मंदिर में देवी देवताओं के छत्र और सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाला चोर सीसीटीवी में कैद हुआ । पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी हुई है। शिव शक्ति मंदिर से सूचना मिली की मंदिर में चोर ने देवी देवताओं के आभूषण चोरी कर फरार हुआ है। पुलिस को प्राप्त हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है की बीती देर रात शिव शक्ति मंदिर में चोर ने देवी देवताओं के छत्र और सोने के आभूषण चोरी किये और फरार हो गया। जब मंदिर के पुजारी आये तो चोरी की वारदात का पता चला चोरी की घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है

